Acharya Ashutosh Awasthi (Ashu Ji)

कथा के आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए:-7906228865

पूज्य गुरुदेव डा0 श्याम सुंदर पाराशर(वृंदावन)

आचार्य आशुतोष कृष्ण जी महाराज (आशु जी)

आचार्य आशुतोष कृष्ण जी महाराज (आशु जी)

परिचय:-

परमात्मा श्री कृष्ण की प्रिया भक्ति स्वरूपा माँ यमुना के पावन किनारे और पंचनद (पांच नदियों का संगम) के समीप स्थित जनपद औरैया के ग्राम सोधेमऊ में आचार्य पं. आशुतोष अवस्थी (आशु जी) का जन्म अधिक भाद्रपद सप्तमी शुक्ल पक्ष विक्रम सम्वत 2050 तारीख 23-अगस्त-1993 संतान सप्तमी दिन-सोमवार को श्रेष्ठ कान्यकुब्ज ब्राम्हण कुल में हुआ। थाहा महाराज श्री के परिवार में सात पीढियों से निरस्तर पाण्डित्य कर्म हो रहा है जिसका प्रभाव प्रत्यक्ष आपके जीवन पर दिखाई देता हैं। आपने परम पूज्य सद्गुरुदेव डॉ श्याम सुंदर पाराशर(पाराशर अध्यात्म पीठ,श्री धाम वृंदावन) से गुरुदीक्षा ग्रहण की आपके दादा जी यश:शेष यज्ञाचार्य पं. श्री प्रेमनारायण अवस्थी आपके पिता भागवताचार्य परमपूज्य सदगुरुदेव आचार्य पं. सतीश जी अवस्थी (सरस जी) एम.ए. व्याकरणाचार्य और तथा माता श्री मती सुनीता अवस्थी हैं। आपने अपने पिता श्री सरस जी से संस्कृत, भागवत, रामकथा व्याकरण और ज्यातिष में शिक्षा प्राप्त की। बचपन से संगीत में रुचि होने कारण माता जी नें संगीत की प्राथमिक शिक्षा प्रदान की और संस्कार दिये जिसको प्रत्यक्ष आपके जीवन पर हैं।

शिक्षा:-

आपने कानपुर विश्वविद्यालय से गणित विषय मे स्नातकोत्तर किया तथा प्रयाग संगीत समिति,प्रयागराज से संगीत प्रभाकर की उपाधि ग्रहण की। आपने ज्योतिष की शिक्षा ज्योतिष के परम विद्वान श्री शिवनाथ पांडे से ग्रहण की ।

Book & Contact For Shri Mad Bhagwat Ktha & Puja Path

संस्थान:-

  • ॐ नमः शिवाय धाम मंदिर & ज्योतिष केंद्र ,ओम नगर औरैया
  • All Bhakti Puja Santhan,Gopal Sadan,श्री धाम वृंदावन(मथुरा)

महाराज श्री ने सन् 2014 में आपने अपने निज निवास औरैया मे’ “ऊँ नमः शिवाय धाम मंदिर का निर्माण करवाया तथा ज्योतिष केन्द्र की स्थापता है। 2022 मे ब्रज भूमि श्री धाम वृंदावन मे All Bhakti Puja Santhan एक ऐसी संस्था की स्थापना की गई जिसके भक्त माध्यम से सहजता से पूजा-पाठ और प्रभु आराधना कर सके।

महाराज श्री के उद्देश्य :-

  • सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार
  • पूजा-पाठ प्रत्येक व्यक्ति करवा सके
  • ज्योतिष के माध्यम के लोगों के जीवन मे बदलाव कैसे आए
  • श्री मद् भागवत कथा, श्री रामकथा आदि के द्वारा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार
  • भजनों के द्वारा भाव मे परिवर्तन
  • असहायों की सहायता

Watch Shri mad Bhagwat Katha

YouTube player
YouTube player
YouTube player
YouTube player
YouTube player
YouTube player
Scroll to Top